
मानवीय हो जाना जिंदगी के जब आप अर्थ ढूढ़ने लगते हो तो वह सबसे मुश्किल हालत में पहुंच जाती है। ये ओर भी मुश्किल हो जाता है जब आप किसी को ज़िंदगी मान लेते हो। इस ज़िंदगी का साँचा अगर ढलने की कोशिश कर रहा होता है तो हमें ये नही भूलना चाहिए की ये सब निर्वात में नही होता है। इसके लिए दिल, दोस्ती ,दारू, करियर , परिवार ओर भी न जाने क्या क्या है आपके सामने। आप अपने लिए जी ही नही रहे होते। आप जी रहे होते होते हो सबके लिए। अब एक ज़िंदगी में इतने मुश्किलात सवाल दसवीं क्लास के बोर्ड वाले गणित के एग्जाम से कम थोड़े ही है। अगर फेल हो गए तो दूसरों की बातें सुनने से पहले ही आप सोच सोच के मरने वाले हालात में पहुंच जाते हो। खैर मुद्दा ज़िंदगी था ना की कोई बोर्ड का एग्जाम। इस बार जिंदगी में जो सवाल मुझे मिला वो था एक मानव ब...